राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले प्रचार के कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को नागौर के बाद भतरपुर में एक रैली को संबोधित किया.
भरतपुर में पीएम मोदी ने कहा कि भरतपुर बहादुरी का दूसरा नाम है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये नामदार, उनकी पार्टी और उनके राजदरबारी लोग वीरों का अपमान करते हैं. भरतपुर का नौजवान नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया. और ये नामदार के बेहद खासमखास कहते हैं कि ये माओवादी क्रांतिकारी हैं. राजस्थान की इस धरती के लाल के हत्यारों को क्रांतिकारी कहने वाले नामदार और उनकी पार्टी को क्या माफ किया जा सकता है? पीएम ने कहा कि आप लोग इनको चुन-चुनकर साफ कर दीजिए. ऐसी राजनीति देश का भला नहीं कर सकती है.
पीएम ने कहा कि 2014 के पहले आए दिन देश में धमाके होते थे. कभी अजमेर तो कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई में 26/11 का हमला होता है. लेकिन 2014 के बाद ये आतंकी कश्मीर में सीमित हो गए कि नहीं. उन्होंने लोगों से पूछा कि उसके बाद देश में कहीं धमाके हुए क्या? उन्होंने कहा कि ये मोदी के कारण नहीं हुआ, ये आपके वोट के कारण हुआ. आपके वोट के कारण देश में धमाके बंद हो गए.
उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि एक ही परिवार की चार पीढ़ी देश को चलाना चाहती है. ये लोग जल, नभ, थल, सेना, सेवा हर जगह घोटाला करती है. ये सब अब रुक गया है. ये आपके वोट की ताकत है जो देश को लुटने से बचाती है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आज भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने जाति पर हो रही राजनीति पर भी तंज किया. उन्होंने लोगों से कहा कि क्या अमेरिका का राष्ट्रपति मुझसे मिलते वक्त पूछता है क्या कि अपनी जाति बताओ. उन्होंने कहा कि दिल्ली और जयपुर वाला जो डबल इंजन लगा है, इससे विकास और तेज होगा.
पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस उसका भी सबूत मांगती है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि हमारा जवान वहां बम-गोले लेकर गया था या कैमरा लेकर गया था.
पीएम ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आपके सपने मेरे सपने हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस राज्य से गई, वहां विकास आना तय है. इसलिए अगर राजस्थान में खुशहाली और विकास चाहिए तो कांग्रेस को यहां से हमेशा के लिए विदा कर दीजिए.
इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस नामदार को ये नहीं पता कि चने का पौधा होता है कि चने का पेड़ होता है, जो नामदार मूंग और मसूर में फर्क नहीं समझते हैं, वो आज देश को किसानी सिखाते घूम रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज शौर्य और श्रम की धरती नागौर पर एक कामदार, नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है. आप ही में से एक मैं भी हूं. जो जिंदगी आपने गुजारी है वही जिंदगी मैं भी गुजार रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है न मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि आपके एक वोट ने देश में 1 करोड़ 25 लाख लोगों को घर दिए. आपके एक वोट से राजस्थान में 7 लाख लोगों को घर मिला है. आपको राजस्थान बनाने के लिए वोट देना है और यहां के लोगों का भला करने के लिए वोट करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि धुंआ क्या होता है ये नामदार को मालूम ही नहीं है, लकड़ी का चूल्हा कैसे जलता है ये नामदार को मालूम नहीं. मैने बचपन में अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाते देखा है, धुंए से आंखों से पानी कैसे निकलता है ये मैंने देखा है और इसी से मुझे उज्ज्वला योजना की प्रेरणा मिली.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले रोजगार के लिए लोगों को लूटा जाता था, लेकिन हमने क्लास 3 और क्लास 4 की नौकरी में इंटरव्यू खत्म किया. इससे रोजगार के नाम पर होने वाले घोटाले पर रोक लगी. पीएम मोदी ने इस दौरान किसानों के मुद्दे पर भी गांधी परिवार को घेरा. उन्होंने कहा कि अगर सरदार वल्लभभाई पटेल पहले पीएम होते तो आज किसान सुखी होते. पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए वसुंधरा राजे को वोट देने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊपर के स्तर पर भ्रष्टाचार की सफाई हुई है और अब निचले स्तर पर सफाई करना है, लेकिन ये नामदार लोग ऐसे चिल्ला रहे हैं जैसे इनका सबकुछ चला गया हो. ये लोग ऐसे सरकार चलाते थे कि जो बेटी पैदा नहीं हुई, वह विधवा हो जाती थी. सरकार दफ्तर में उसका नाम चढ़ जाता था और उसकी पेंशन शुरू हो जाती थी. ये कौन सा खेल है भाई ? ऐसी चोरी चलती थी.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की एक-एक गली का गेट बंद कर रहा हूं. अब तक 6 करोड़ लोग ऐसे खोज पाया हूं जो पैदा नहीं हुए हैं और पैसा कमा रहे थे. यह लोग हर साल 90 हजार करोड़ रुपये मार लेते थे और पता ही नहीं चलता था. मोदी ने अब यह गेट बंद कर दिया है तो चिल्लाएंगे कि नहीं ? अब यही लोग मोदी की जाति को पूछ रहे हैं और मोदी के बाप को गाली दे रहे हैं.