आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर : लोकसेवा केन्द्र डबरा के संचालक सुधीर सुरेका को लोक सेवा केन्द्र में अनियमितता तथा कार्य पर अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सुचना पत्र में 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय में जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने डबरा अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिवेदन पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। डबरा अनुविभागीय अधिकारी द्वार प्रतिवेदन में बताया गया है कि लोक सेवा केन्द्र डबरा का दो बार निरीक्षण करने पर प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही केन्द्र पर कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं। संबंधित को समक्ष में बुलाकर भी जानकारी लेने पर संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। इनके द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर लोकसेवा केन्द्र डबरा के संचालक सुधीर सुरेका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।