Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / अगर ऐसा हुआ तो हमेशा के लिए एक्टिंग को अलविदा कह देंगे आमिर खान

अगर ऐसा हुआ तो हमेशा के लिए एक्टिंग को अलविदा कह देंगे आमिर खान

नई दिल्ली

आमिर खान फिलहाल अपनी नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं.  हाल ही में अपने 54वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने बताया था कि वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 25 साल पहले आई हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की लोकप्रिय फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का भारतीय रीमेक है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर इस फिल्म के लिए 20 किलो वज़न घटाने वाले हैं. यही कारण है कि वे फरवरी महीने में अमेरिका पहुंचे थे और न्यूयॉर्क के मशहूर ट्रेनर जेफ के साथ एक्सरसाइज भी की थी. अपने किरदारों को लेकर बेहद पैशनेट आमिर अपनी सारी ज़िंदगी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने हाल ही में ये भी कहा था कि वे फिल्ममेकिंग के लिए एक्टिंग भी छोड़ सकते हैं.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर जिस दिन पूरी तरह से डायरेक्शन और फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में अपने आपको उतार लेंगे, उसी दिन से वे एक्टिंग छोड़ देंगे. आमिर ने कहा, मैं फिल्ममेकिंग की तरह काफी आकर्षित हूं और मैंने तारे जमीं पर डायरेक्ट भी की. मैं फिल्ममेकिंग और एक्टिंग को अलग नहीं कर सकता लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि मैंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर की थी और ये मुझे आकर्षित करता है. जिस दिन मैं पूरी तरह से डायरेक्टर बनने का फैसला ले लूंगा, मैं उस दिन से एक्टिंग छोड़ दूंगा. फिलहाल के लिए मैं एक्टिंग छोड़ना नहीं चाहता हूं इसलिए मैं अपने दिल में डायरेक्टर बनने के सपने को दबाए बैठा हूं.

गौरतलब है कि आमिर ने प्रोड्यूसर के तौर पर लगान, सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल, तलाश, दिल्ली बेली, पीपली लाइव, धोबी घाट और जाने तू या जाने ना जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने ये भी कहा कि उनका एजेंडा सिर्फ पैसा कमाना नहीं बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट्स को सपोर्ट करना भी है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मैं किस स्पीड से फिल्में बनाऊंगा.  आमतौर पर लोग अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्में बनाते हैं क्योंकि उन्हें बिजनेस करना होता है. ये हमारा पहला एजेंडा नहीं है. क्रिएटिविटी हमारा एजेंडा है. जब तक हमें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी हम उसे फिल्म में तब्दील नहीं कर पाएंगे.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)