आम सभा, भोपाल : आईईएस यूनिवरसिटी को एडुकेशन फील्ड में उत्कृष्ट योगदान के लिए “एक्सलेन्स इन एडुकेशन” के अवार्ड से नवाजा गया। हल ही में इंडिया न्यूज़ द्वारा आयोजित बिल्डिंग मध्यप्रदेश में माननीय श्री कमाल नाथ जी, मुख्य मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा डॉ सुनीता सिंह, ग्रुप डाइरेक्टर एवं श्री देवंश सिंह, डाइरेक्टर, आईईएस यूनिवरसिटी को एडुकेशन फील्ड में योगदान के लिए “एक्सलेन्स इन एडुकेशन” के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आईईएस यूनिवरसिटी द्वारा छात्रो के बहतर भविष्य के लिए कई फॉरेन इंस्टीट्यूटस द्वारा टाइउप किया गया है जिसके द्वारा स्टूडेंट्स को कैम्पस में ही देश विदेश के एक्स्पर्ट्स एवं टेक्नालजीस की जानकारी मिलती रहेगी साथ ही छात्रो और फ़ैकल्टि मेम्बर्स को इंडस्ट्रीज़ के एक्सपेर्ट द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। आईईएस यूनिवरसिटी में छात्रो के लिए 360 डिग्री डेव्लपमेंट का सुनहेरा अवसर प्राप्त होगा जिसमे कैम्पस में छात्रो को प्लेसमेंट एवं आकडेमिक्स के साथ नेशनल लेवेल की स्पोर्ट्स सुविधा भी मिलेगा।
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा 2019 बैच के इंजीन्यरिंग, पॉलिटैक्निक, फारमेर्सी एवं मैनेजमेंट के छात्रो के लिए ओपन, पूल एवं क्लोज़ कैम्पस के जरिये आकर्षक पैकेज पर छात्रो का देश विदेश कि जानी मानी कंपनियो मे प्लेसमेंट मिला। जिसमे आईबीएम पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, जेनसर टैकनोलजी, जसपे, जेनपैक्ट, केलसोफ्ट, जीएस लेब्स, एनआईआईटी आदि 54 कंपनी में 784 स्टूडेंट्स सिलैक्ट हुये जिनमे से 30 से आधिक छात्रो के पास 2-5 कंपनी के मल्टिपल ऑफर है।
आईईएस ग्रुप को पहले भी सुनियोजित, पर्यावरण के अनुकूल, हरे भरे परिसर में योगदान के लिए आईजीबीसी हैद्राबाद द्वारा ग्रीन आइडल अवार्ड से नवाजा जा चुका है साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य का पहला तम्बाकू मुक्त शैक्षिक परिसर के सम्मान का भी गौरव प्राप्त है।