आम सभा, भोपाल। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा 5th मेगा इंटर स्कूल जूनियर बास्केटबाल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 4 दिसम्बर से आईईएस पब्लिक स्कूल के बास्केटबाल कोर्ट में किया गया। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जूनियर बास्केट बॉल टूर्नामेंट दोनों ही वर्ग (बॉय्ज़ एवं गर्ल्स ) के लिए रखा गया जिसमे 14 वर्ष की उम्र तक के प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। बास्केट बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ राजेश शर्मा, प्रेसिडेंट, सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल एवं श्रीमति सपना मालवीय, डीन (एक्टिविटी), आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल द्वारा किया गया। उन्होने दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया एवं मैच के लिए गुडलक दिया।
टूर्नामेंट में आईईएस पब्लिक स्कूल सहित संस्कार वैलि स्कूल, बिल्लाबोंग, सैंट जेवीअर, डीपीएस कोलार, श्री भवनस भारती आदि 12 स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में आज बॉय्ज़ वर्ग के मुक़ाबले खेले गए जिसमे पहला मैच आईईएस स्कूल एवं श्री भवनस भारती के बीच खेला गया जिसमे आईईएस ने मैच 26-18 से मैच जीता, दूसरा मैच बाल भवन एवं द संस्कार वैलि के बीच खेला गया जिसको बाल भवन ने 24-15 से जीता वही तीसरा मैच बिल्लाबोंग एवं सैंट जेवीअर के बीच खेला गया जिसको सैंट जेवीअर ने 19-01 से जीता वही आज का आखिरी मैच आईईएस पब्लिक स्कूल एवं बिल्लाबोंग के बीच खेला गया जिसको आईईएस की टीम ने 19-10 से जीत सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया।