आम सभा, भोपाल : आईईएस पब्लिक स्कूल के क्लास 9th के छात्र सुशांत दलाल ने बालमपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित सीबीएसई नेशनल लेवेल ताइक्वांडो कॉम्पटिशन में ब्रोंज मेडल हस्सिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया। वही सुशांत दलाल ने सीबीएसई द्वारा जयपुर में आयोजित सभी स्कूल के छात्रो के बीच वेस्ट जोन ताइक्वांडो कॉम्पटिशन में गोल्ड मेडल हस्सिल किया था जिसके आधार पर उनका चयन नेशनल के लिए किया गया। प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर, डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल ने छात्रो और उनके कोच को इन उपलबधिओ के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।