Wednesday , September 24 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस मेगा सहोदय इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप 2019 का भव्य शुभारंभ

आईईएस मेगा सहोदय इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप 2019 का भव्य शुभारंभ

आईईएस पब्लिक स्कूल की गर्ल्स को मिला ओवरऑल चैम्पियन का खिताब

आम सभा, भोपाल : आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा सीबीएसई की संस्था सहोदय द्वारा स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजन स्केटिंग एरीना में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ जयदीप प्रसाद, आईजी, रेलवे भोपाल, मुख्य आतिथी एवं इजी॰ बी एस यादव, चान्सलर, आईईएस यूनिवरसिटी, भोपाल द्वारा किया गया। उन्होने सभी प्रतिभागियो और उनके कोच को मैच के लिए शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता में आज गर्ल्स वर्ग के अंडर 8 से 19 तक कुयड्स (quads), इनलाइन, टेनासिटी के मुक़ाबले खेले गए। आईईएस में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में आईईएस पब्लिक स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल, डीपीएस, कारमल कान्वेंट, , सैंट जोशेप, मदर टेरेसा, होली क्रॉस स्कूल आदि 20 स्कूल के 300 छात्रो ने भाग लिया।

इनलाइन रेस के गर्ल्स वर्ग के अंडर 8 से अनन्या गोलवानी को गोल्ड, अनिस्का अग्रवाल को सिल्वर, अंडर 10 से जीविका अरोरा को गोल्ड, आहना जियाना को सिल्वर एवं मानसी दुबे को ब्रोंज अंडर 12 से रगनी सवालकर को गोल्ड, मुनिरा सेफी को सिल्वर, यूविका ज्ञानचंदनी को ब्रोंज, अंडर 14 से आर्या परिधि को गोल्ड, गरिमा मोटवानी को सिल्वर एम एस ईरानी को ब्रोंज, अंडर 16 से सैयदा मसुमा को गोल्ड, अंशिका शर्मा को सिल्वर। वही कुयड्स (quads) अंडर 8 से राधा माहेश्वरी को गोल्ड, अमूल्य को सिल्वर, अंजलिना सिंह को ब्रोंज, अंडर 10 से माही पालनीटकर को गोल्ड संजीविनी शर्मा को सिल्वर एवं नन्दिता को ब्रोंज अंडर 12 से वैष्णवी शर्मा रमन को गोल्ड, संस्कृति मेवाड़ा को सिल्वर एवं श्रेष्ठा विश्वकर्मा को ब्रोंज अंडर 14 से अनुश्री बांके को गोल्ड, अदिति शर्मा को सिल्वर एवं नबा खान को ब्रोंज अंडर 16 से श्रुति मेवाड़ा गोल्ड, खुशी श्रीवासतवा सिल्वर एवं प्रबजोत कौर को ब्रोंज अंडर 19 से तृतीक्षा शर्मा को गोल्ड आदिति को सिल्वर एवं कनिष्का तिवारी को ब्रोंज मेडल।

टेनासिटी मे अंडर 8 से अर्शिता चौरसिया को गोल्ड, महवीज खान एवं काव्या नागपाल को सिल्वर, नित्या एवं नव्या अश्वनी को ब्रोंज अंडर 10 से संजना सचदेव को गोल्ड, युक्ति साहू को सिल्वर एवं यशोदरा मीना को ब्रोंज अंडर 12 से माही चौहाँन को गोल्ड, गौरी शर्मा को सिल्वर, आवया सिंह को ब्रोंज, अंडर 14 से दीपिका चौहान को गोल्ड, मीना नायक को सिल्वर अलफिया खान एवं अदिति रेकवार को ब्रोंज, अंडर 17 से ग्रेस मैरी को गोल्ड, आरीफा आमिर को सिल्वर एवं मिसका कामदार एवं परिधि शर्मा को ब्रोंज मेडल प्रदान किए गए। गर्ल्स वर्ग की प्रतियोगिता में आईईएस पब्लिक स्कूल की छात्राओ को 3 गोल्ड 4 सिल्वर एवं 4 ब्रोंज अरजीत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)