आम सभा, भोपाल: आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के छात्रो एक बार पुनः अपनी प्रतिभा दिखते हुये संस्था का गौरव बढ़ाया एवं नेशनल एवं स्टेट लेवल पर अपना परचम लहराया। हल ही में आरजीपीवी द्वारा आयोजित स्टेट लेवेल फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद नेशनल टीम का गठन किया गया जिसमे आईईएस कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 5th सेमेस्टर के रक्षपाल सिंह का चयन नेशनल टीम के लिए किया गया। वही स्टेट लेवेल बैडमिंटन प्रतियोगिता के उपरांत फायर टेक्नालजी इंजीन्यरिंग के 8वे सेमेस्टर के सूरज कुमार हेला का चयन भी नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया।
आरजीपीवी के तत्वधान में आयोजित नोडल लेवेल बॉय्ज़ एवं गर्ल्स स्विमिंग प्रतियोगिता में इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीन्यरिंग के 5th सेमेस्टर के बुलंद अकतर को 1 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मेडल में जीतने के बाद उनका चयन स्टेट लेवेल की प्रतियोगिता के लिए किया गया जिसमे उन्होने 200 मिटर बैक स्टोक में सिल्वर मेडल हस्सिल किया।
छात्रो की इन विशेष उपलबधिओ एवं नेशनल लेवेल पर चयन होने के लिए डॉ सुनीता सिंह, ग्रुप डाइरेक्टर आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंसने छात्रो और उनके कोच को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।