आम सभा, भोपाल। आईईएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वधान में अंतर्महाविधालीन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आईईएस कैम्पस में 4 एवं 5 नवम्बर को किया जाएगा। प्रतियोगिता दोनों ही बॉय्ज़ एवं गर्ल्स वर्ग के में खेली जाएगी जिसके लिए अभी तक आईईएस कॉलेज, बरकतुल्लाह यूनिवरसिटी, लॉं कॉलेज शासकीय बेनरजीर, एक्सलेन्स कॉलेज, कैरियर कॉलेज, एमवीएम कॉलेज, बीएसएस कॉलेज, संत हिरदारम कॉलेज आदि कॉलेज से 100 से आधिक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 4 नवम्बर को प्रातः 9.30 से आईईएस प्रांगण में किया गाएगा। जिसमे दोनों ही वर्ग के विजेता प्रतिभागियो को आईईएस कॉलेज ऑफ एडुकेशन द्वारा प्रथम, दुतिय एवं तीसरे स्थान के लिए ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। आधिक जानकारी के लिए छात्र 8871167201 पर भी कॉल कर टूर्नामेंट की जानकारी ले सकते है।