Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पति को पेड़ से बांधकर रीवा में पत्नी से गैंगरेप, घूमने गए थे दोनों, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

पति को पेड़ से बांधकर रीवा में पत्नी से गैंगरेप, घूमने गए थे दोनों, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

रीवा

 रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना घटी है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे। घटना सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं।

वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

दरअसल, नवदंपति पिकनिक के उद्देश्य से भैरवनाथ मंदिर गए हुए थे, अचानक वहां पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पति को पेड़ में बांध दिया। इसके बाद पत्नी के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही पीड़िता का वीडियो भी बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में कई संदेहियों को राउंडअप करके पूछताछ कर रही है। अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी साल हुई थी दोनों की शादी

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में पढ़ने वाले नवदंपति की शादी इसी साल हुई थी। वह पिकनिक करने के उद्देश्य से गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरवनाथ मंदिर गए हुए थे। अचानक पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पहले तो पति के साथ मारपीट की। इसके बाद पेड़ में बांधकर उनके सामने ही सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस शिकायत मिलने के बाद इस मामले को दबाए बैठी रही है। आरोपियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि रीवा में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव था। सीएम समेत देश के बड़े उद्योगपति वहां पहुंचने वाले थे। इससे प्रदेश की छवि पर असर पड़ता। इसलिए पुलिस ने मामने को सामने नहीं आने दिया।

वहीं, महिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रीवा विंध्य इन्वेस्टर समिट होने के कारण पुलिस ने मामले को दबा कर रखा था। प्रदेश के मुखिया उद्योगपतियों के साथ यहां व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। वहीं, बच्ची न्याय के लिए दर-दर भटक रही थी।