
आम सभा,गौरीबाजार। देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के ककवल गाँव में ससुराल आये एक पति ने पत्नी से साथ चलने को कहा तो पत्नी ने मना कर दिया, इससे नाराज पति ने ब्लेड से अपना गला काट लिया, घायल पति का इलाज मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है, जहा उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली पगरा गांव निवासी बृजेश प्रजापति 27 पुत्र ओम प्रकाश की ससुराल गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ककवल गांव में है, कुछ माह पहले पति पत्नी में कुछ विवाद हुआ, और मामला कोर्ट में चला गया और लंबित है।उसकी पत्नी मायके में रहती है। रविवार को वह ससुराल आया और पत्नी को अपने साथ घर चलने के लिए जिद करने लगा, पत्नी ने जाने से मना कर दिया, इससे नाराज हो कहा कि नही चलोगी तो यही हम गला काट कर मर जायेंगे, वह ब्लेड से अपना गला काटने लगा अभी गला हल्का सा कटा था कि स्थानीय लोगो ने उसका हाथ पकड़ लिया, इसकी सूचना ससुरालियों ने पुलिस को दिया, मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
Dainik Aam Sabha