लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पति-पत्नी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को शनिवार को बताया कि कन्नपुर गांव निवासी रामरती देवी (45) का शव शुक्रवार को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला था जबकि उनके पति भगौती प्रसाद (50) का शव पास के पेड़ से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से खून से सनी लोहे की छड़ और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामरती देवी की मौत का कारण सिर में चोट लगना जबकि भगौती प्रसाद की मृत्यु की वजह फांसी लगाना बताया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दंपति पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला किया था जिस दौरान उन्होंने लोहे की छड़ से महिला की हत्या कर दी और पति के शव को पेड़ से लटका दिया । हालांकि पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है और मामले की जांच कर रही है।