मुंबई : हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले लीडिंग वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म हंगामा प्ले ने आज अपने ब्लॉकबस्टर हंगामा ओरिजिनल ‘डैमेज्ड’ का दूसरा सीजन लॉन्च किया। पहले सीजन की ही तरह डैमेजेड 2 एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी के केंद्र में एक मजबूत महिला किरदार मौजूद है। इस सीजन में नई कहानी के साथ हिना खान और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्टोरी में इस बार सुपरनैचुरल तत्वों वाला अतिरिक्त रोमांच डाला गया है। शो का निर्देशन एकांत बबानी द्वारा किया गया है और अब यह हंगामा प्ले और सहयोगी नेटवर्क पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।
यह सीजन गौरी बत्रा (हिना खान) और आकाश बत्रा (अध्ययन सुमन) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो साथ मिलकर एक होमस्टे चलाते हैं। उनके खूबसूरत गेस्ट हाउस का जीवन शांत और सुखद लग सकता है, लेकिन चीजें तब खुलनी शुरू होती हैं, जब होमस्टे में ठहरने आई एक बच्ची गायब हो जाती है। जांच-पड़ताल शुरू होती है तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति सामने आते हैं और जल्द ही पता चलता है कि लड़की का गायब होना कोई छिट-पुट घटना नहीं है। मुख्य संदिग्धों के तौर पर उभरे गौरी और आकाश की घुमावदार जिन्दगी शक के घेरे में आ जाती है और उनके रहस्य जल्द ही सार्वजनिक हो जाते हैं। गौरी और आकाश क्या छुपा रहे हैं? उनके घर से उठने वाला अजीबोगरीब शोर क्या है? क्या गौरी अपने मायाजाल में फंसा रही है या वह वाकई किसी भूत-प्रेत की गिरफ्त में है? डैमेज्ड 2 की इस पेचीदा और डरावनी दुनिया में कुछ भी असली नहीं है और कोई भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है।
शो के बारे में बताते हुए हंगामा डिजिटल मीडिया के सीओओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हंगामा ओरिजनल्स ने ऐसा कंटेंट तैयार करने और प्रस्तुत करने में हमारी मदद की है, जो विशेष और एकदम अलग है, साथ ही ट्रैडीशनल मीडियम पर उपलब्ध नहीं है। डैमेज्ड हमारे द्वारा लॉन्च किया गया पहला ओरिजिनल शो था जिसकी इनोवेटिव स्टोरीटेलिंग और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स को ऑडिएंसेस ने खूब सराहा। अब तक सीजन 1को 3.2 करोड़ से अधिक दर्शक देख चुके हैं। शो के दूसरे सीजन में हम असाधारण कलाकारों की अगुवाई में एक युनीक नैरेटिव पेश कर रहे हैं। हमें यकीन है कि शो के कंटेट की खूबी और हमारी स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटजी का दिलाएगा।”