* आदिपुरुष सिर्फ फिल्म नही हमारे गौरवशाली इतिहास के महानायक श्री राम की गाथा है : राकेश कुकरेजा
आम सभा, भोपाल।
भगवान श्री राम की जीवनी पर आधारित फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस शुभ अवसर पर सिंधु सेना भगवान श्री राम, भईया लक्ष्मण, माता सीता और 11 हनुमान जी के साथ सभी राम भक्तों ने रंगमहल टॉकीज में आदिपुरुष का पहला शो देखने पहुंचें ।
इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आदिपुरुष सिर्फ फिल्म नही हमारे गौरवशाली इतिहास के महानायक श्री राम की गाथा है।हम आज इस मूवी को युवा पीढ़ी के साथ देख कर इसका सपोर्ट कर रहे है साथ ही युवा पीढ़ी को सनातन धर्म का गौरवशाली इतिहास बता रहे है, आपके माध्यम से हम सभी से आग्रह करते ही अदिपुरूष देखे और हिंदुत्व को समझे की हमारी कितनी प्राचीन और सुंदर परंपरा है।
इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर, संदीप कल्याणे, भगवानदास ढालिया, शुभम श्रीवास, राजकुमारी डागोर, विष्णु राजपूत, यतिन मकवाना, सुनील नीलकंठ, चंदू यादव, सुजल तोमर, राज बैरागी, सिद्धार्थ जैन, प्रभात मालवीय, विनोद हवेलियां सहित सैंकड़ों संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।