नई दिल्ली
रविवार को आए एग्जिट पोल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट तक सीमित रहते दिखाया गया है। इस बारे में पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल में हमेशा से ही आप को कम करके आंका जाता है और नतीजे इससे बेहतर रहेंगे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो दिखाया गया है, उससे पार्टी कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल दिल्ली में पार्टी को एक सीट दिखा रहे हैं और इस समय दिल्ली से पार्टी का कोई लोकसभा सदस्य नहीं है। अगर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक आप को एक सीट आती है तो यह भी बड़ी शुरुआत होगी।
सिसोदिया ने साफ कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से कहीं बेहतर होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पंजाब से 4 लोकसभा सदस्य थे, लेकिन दिल्ली में पार्टी सभी सातों सीटों पर चुनाव हार गई थी। वहीं कांग्रेस भी पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कोई सीट नहीं जीत पाई थी। यही कारण है कि इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबे समय तक बातचीत चली लेकिन आखिरकार गठबंधन नहीं हो पाया, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होता दिख रहा है।
चड्ढा का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से जो फीडबैक लिया है, उसके मुताबिक तीन से चार सीटों पर आप के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Dainik Aam Sabha