आम सभा, भोपाल : गुरुनानक मंडल द्वारा पिछले लगभग 60 दिनों से कोरोना महामारी बीमारी के चलते कोरोना योद्धाओं के रूप में 18 से 20 घण्टे रोज काम कर रहे भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े एंव भोपाल डीआईजी इरशाद वली जी को धन्यवाद ज्ञापित पत्र देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि दोनों अफसरों ने ना अपनी ना अपने परिवार की चिंता की, अगर चिंता रही तो सिर्फ कोरोना को हराने एंव भोपाल को जिताने की चिंता थी ऐसे योद्धाओं का सम्मान कर हम गौरान्वित है , इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना को हराने के लिए भोपाल ने समस्त अधिकारि सुपर हीरो की भूमिका निभा रहे है।
वह अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना को हराने के संकल्प लिया इसके लिए सभी अधिकारी साधुवाद के पात्र है , मनोज राठौर ने कहा कि सभी अधिकारियों की मेहनत एंव लग्न से भोपाल जीतेगा एंव कोरोना हारेगा , अनिल थरवानी ने कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कोरोना को हराने में सरकारी अधिकारियों की मदद करना चाइये।