*रेप पीड़िता के परिजनों को धमकी-कभी भी घर में घुस जायेंगे
भोपाल जिले के कोलार क्षेत्र में बांसखेड़ी इलाके के एक परिवार की साढ़े चार साल की बच्ची से रेप की घटना होने पर तथा बच्ची के परिजनों को आरोपियों द्वारा यह धमकी देकर कि हम कभी भी तुम्हारे घर में घुसकर मार देंगे। इस घटना से पूरे इलाके में रोष व्याप्त है तथा बच्ची के परिजन घबराये हुये हैं। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही से दो सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है तथा घटना की जानकारी फैक्स एवं ई-मेल के माध्यम से भी भेजी गई है।
*आॅटो चालकों की मनमानी*
भोपाल शहर के मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंम्बर-6 की तरफ खड़े आॅटो चालक यात्रियों से बेग छीनते हैं तथा बदसलूकी पर भी उतारू हो जाते हैं। जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर से महिला यात्रियों को काफी असहज महसूस होता है। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रेफिक) भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक (रेल) भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।
*खंभे से गिरकर आॅपरेटर की मौत*
छतरपुर जिले के विद्युत सर्किल बमीठा के कर्मचारी अशोक पुत्र दयाराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बसारी की एक बिजली के खंभे पर बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली सुधार कराने से अचानक लाईट चालू होने पर उसे करंट लगा तथा खंभे से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर महाप्रबंधक एवं अधीक्षण यंत्री, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, छतरपुर से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।
*ढाबे बने शराबियों के अड्डे*
हरदा जिले की सीमा से लगे हुये टेमागांव एवं रहटगांव में जगह-जगह बने ढाबों में देशी एवं विदेशी शराब बैखौफ बेची जाकर शराबियों द्वारा वहीं बैठकर पी जा रही है। जिससे यह ढाबे असामाजिक गतिविधियों के अड्डे बन रहे हैं और वहां के रहवासी परेशान हैं। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, हरदा एवं जिला आबकारी अधिकारी, हरदा़ से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।