नई दिल्ली : होंडा कार इंडिया लिमिटेड (HCIL), भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता, ने जून 2019 में 10,314 इकाइयों की मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की। HCIL ने जून 2019 में कुल 252 इकाइयों का निर्यात भी किया। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, राजेश गोयल ने कहा, “ऑटो उद्योग कई महीनों से लगातार गिरावट के साथ अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। आगे जाकर, कोई भी पहल जो मांग को बढ़ा सकती है, निश्चित रूप से उद्योग के लिए सकारात्मक होगी। ”