Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों में बड़ा बदलाव कर रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, पांच नए लोगों को मिलेगी कमान

खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों में बड़ा बदलाव कर रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, पांच नए लोगों को मिलेगी कमान

अमित शाह ने जबसे गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला है वो कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. इसके लिए वह खुद कई घंटों तक बैठक कर रहे हैं. कश्मीर समस्या, देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद-उग्रवाद और नक्सल गतिविधियों पर रोकथाम, नार्थ-ईस्ट की समस्या जैसे मसलो पर वह काफी गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. साथ ही वह सुरक्षा और जांच एजेंसियों से जुड़े कई प्रमुख पदों पर अपने हिसाब से नियुक्त‌ि कर रहे हैं.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में एसीसी यानी अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने गृहमंत्री अमित शाह के साझा मंतव्य से भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के अगले प्रमुख का चयन किया. इसी महीने अनिल कुमार धसमाना के सेवानिवृत होने के बाद सामंत गोयल का नए रॉ प्रमुख के तौर पर चयन किया गया है.

सामंत का चयन कई मायनों में एक बेहतर पहल

सामंत का चयन कई मायनों में एक बेहतर पहल माना जा रहा है. आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल की चर्चा करें तो वो 1984 बैच के अधिकारी हैं. इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि आतंकियों द्वरा किए गए पुलवामा हमले के बाद उसका बदला लेने के लिए बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना बनाने और उसको पूरा करवाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)