
आम सभा, भोपाल।
8 जून को हिन्दू जन जाग्रति समिति ने कलेक्टर भोपाल को लव जिहाद के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से लव जिहाद कर के हिंदू बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा, उन्हें साजिश के तहत लव जिहाद में झूठा फंसाया जाता है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और सनातन धर्म का अपमान किया जाता है। राम सावले, प्रविन देशमुख, मनोज पाराशर, अशोक वर्मा, संध्या ताई अगरकर, काले दीदी एडवोकेट तोमर जिला न्यायालय एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Dainik Aam Sabha