आम सभा, भोपाल : सिपेट भोपाल संस्थान में 14 सितम्बर से 28 सितम्बर 2021 तक हिंदी पखवाडा मनाया गया जिसके अन्तर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षणार्थियों के लिये निबंध, सुलेख, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, हिंदी स्लोगन स्वरचित कविता आदि प्रतियोगितायें आयोजित कराई गई जिसका उद्देश्य हिंदी के उपयोग में और अधिक वृद्धि लाने तथा राजभाषा के प्रति सभी की जागरुकता बढाना था जिसमें सभी ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. हर प्रतियोगिता के लिये प्रथम,द्वितीय पुरस्कार रखे गये थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश चौहान, सहा.निदेशक(कार्यांवयन) एवं कार्यालय अध्यक्ष ,गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षैत्रीय कार्यांवयन कार्यालय मध्य, भोपाल तथा संस्थान के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार जैन द्वारा सभी को पुरस्कार वितरित किये गये.
हरीश चौहान ने अपने भाषण में पुरस्कृत प्रतिभागियों को बधाई दी और सिपेट संस्थान में हो रहे हिंदी में कार्यों की सराहना की तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग मे उन्नति का उल्लेख करते हुए कहा की दक्षिण भारत मे भी अब हिन्दी भाषा का उपयोग बहुतायत में जा रहा है. साथ ही कहा कियुवा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हे अपने जीवन तथा कार्यक्षेत्र में हिंदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होगा तभी हम अपनी भाषा को सम्मान के साथ सहेज पायेंगें.
संस्थान के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार जैनने अपने उद्बोधन में विभिन्न क्षेत्रों यथा “क” ,”ख” एवं “ग” मे हिन्दी के प्रयोग संबंधी नियमो की सारगर्भित जानकारी प्रदान की एवं कार्यालय मे हिन्दी भाषा के प्रयोग की सराहना की अंत मे संस्थान की प्रशासनिक एवं हिंदी अधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा ने कार्यालयीन कार्यो मे हिन्दी के अधिकतम उपयोग की अपील की एवं हिन्दी पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की आगे भी ऐसे ही सह्योग की अपील की ! सभी को आभार प्रकट कर हिंदी पखवाडे का समापन किया.