Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है और अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं, अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी एच.पी. चन्द्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा में चक्रवात भी बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश में बारिश होगी।