आम सभा, भोपाल : ग्राम हिनौती सड़क के ग्राम पंचायत में राजभवन भोपाल एवं रासेयो बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल डिस्पेंसरी राजभवन से डॉ नीता मल्होत्रा, डॉ बृजेश श्रीवास्तव, प्रीति राठौर, बी जोसेफ, फार्मिस्ट दीपचंद, आर एस सिकरवार एवं एन डी वर्मा ने ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की। जिसमें लगभग 250 ग्राम वासियों का हीमोग्लोबिन, शुगर जैसी अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया तथा महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उससे बचने के उपाय भी बताये गये।
इस अवसर पर रासेयो बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना, मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह परिहार, जिला संगठक डॉ आर एस नरवरिया, हमीदिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर पी शाक्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक राहुल तिवारी, टीकाराम पाल, दानिश खान, प्रवीण कुमार कुशवाहा, गणेश तिलगाम, मंजर खान गौरी, कालूराम अहिरवार, भागीरथ प्रजापति, अभिषेक सूर्यवंशी, नीरज श्रीवास, चेतन साहू, नीलेश,निमेश नागर का विशेष योगदान रहा।