
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
तहसील बैरसिया के ग्राम जुनापनी मे शनिवार एच डी एफ सी बैंक ने किसान मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें बैंक के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। एच डी एफ सी बैंक कलस्टर हेड विवेक शर्मा ने कहा कि हमारा मकसद हर किसान के दरवाजे तक बैंकिंग सेवा को ले जाना, बागवानी, डेयरी फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग के साथ-साथ कृषि उत्पादों के परिवहन और भंडारण जैसी कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रकार के कृषि लोन प्रदान करता है।
आगे कहा कि हमें विश्वास है कि ऐसी पहल ग्रामीण ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने, उनके यहां संपन्नता लाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने में मददगार होंगी. इसी मौके पर एचडीएफसी बैंक की सरकारी स्कीम (पी एम एफ एम इ) (ए आई एफ), (एस एम एफ) से किसानों बा ग्रामीणों को को अवगत कराया।
इस मोके पर एच डी एफ सी बैंक रिलेसनशिप मैनेजर बृजेश परिहार, अरविन्द मालवीय, ऋषव तोमर, हेमंत रई, महेश दांगी, राजकुमार दांगी, रोहित प्रजापति, सागर नामदेव के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Dainik Aam Sabha