Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राजनीति / देवरिया / भाजपा उम्मीदवार शलभ मणि के नामांकन में हॉकर और सफाई कर्मी बने प्रस्तावक

देवरिया / भाजपा उम्मीदवार शलभ मणि के नामांकन में हॉकर और सफाई कर्मी बने प्रस्तावक

देवरिया : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में देवरिया जिले की सदर विधानसभा सीट से सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में त्रिपाठी के प्रस्तावक एक महिला हॉकर और एक सफाई कर्मी बने। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरलता एवं उदारता का अनुसरण करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने में एक सफाईकर्मी और एक महिला समाचार पत्र वितरक (हॉकर) को प्रस्तावक बनाकर नई मिसाल पेश की है।

त्रिपाठी के नामांकन में देवरिया की बेटी निशा तिवारी प्रस्‍तावक बनी हैं, वह अखबार बांटने के साथ ही ई-रिक्शा भी चलाती हैं। उनके अलावा एक सफाईकर्मी रामलगन पासवान भी त्रिपाठी के प्रस्तावक हैं। त्रिपाठी ने इस दौरान निशा से राखी बंधवाई और भरोसा दिलाया देवरिया के विकास और सुरक्षा में वह सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे। त्रिपाठी अपना अपना नामांकनपत्र दाखिल करने मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)