हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर 64 स्थित कब्रिस्तान में 13 जून को दफनाए गए 90 वर्षीय बाबू खान के शव को कब्र से बाहर निकालकर गर्दन काटने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटन बुधवार रात की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं घटना से परिजन ओर समाज मे रोष है।
बाबू खान के भतीजे सोनू ने बताया कि उनके ताऊ को 13 जून को दफनाया गया था। गुरुवार सुबह चंदा नाम के युवक अपने दादा की हनीफ की कब्र को देखने के लिए आया था। जिनका इंतकाल 5 जून को हुआ था। जिसने बाबू खान की कब्र को खुदा हुआ देखा उसके बाद उसने उनके परिवार सहित समाज के लोगों को सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस व समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों का कहना है यह काम करीब 8 लोगों का है परिवार के लोगों ने कब्रिस्तान के आसपास से 14 सफेद-सफेद कंचे बरामद की है लोगों का आरोप है कि यह किसी तांत्रिक का काम हो सकता है।