Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / हरदोई में श्रद्धालुओं पर हमले से आक्रोशित हरदोईवासियों ने फूंका पाकिस्तान पीएम का पुतला, आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश

हरदोई में श्रद्धालुओं पर हमले से आक्रोशित हरदोईवासियों ने फूंका पाकिस्तान पीएम का पुतला, आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश

हरदोई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसका तीखा विरोध अब सड़कों पर दिखने लगा है। हरदोई शहर में इस हमले के खिलाफ भारी जनाक्रोश देखने को मिला, जहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक और युवाओं ने एकजुट होकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। अस्पताल तिराहा और सिनेमा चौराहे पर आक्रोशित भीड़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद हाय-हाय" और "भारत माता की जय" जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह राष्ट्रवादी रंग में रंग गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व अनूप सिंह, कीर्ति सिंह, सुशील अवस्थी उर्फ छोटे महाराज और विवेक सिंह ने किया। इन युवाओं की अगुवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम में श्रद्धालुओं को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर निशाना बनाने को अमानवीय और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सबसे घृणित चेहरा करार दिया। उनका कहना था कि यह हमला सीधे तौर पर भारत की धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक विरासत पर हमला है।
प्रदर्शन के दौरान शहर कोतवाल संजय त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की भावनाओं का सम्मान करता है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।