Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / विजयादशमी की बधाई, चुनाव हारने पर EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं कांग्रेसी: सीएम साय

विजयादशमी की बधाई, चुनाव हारने पर EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं कांग्रेसी: सीएम साय

रायपुर

सीएम विष्णुदेव साय गुरु दर्शन मेले में शामिल होने बलौदाबाजार के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी. सीएम ने कहा, आज विजयदशमी है. सभी को दशहरा की बहुत-बहुत बधाई. ये पर्व असत्य में सत्य की जीत का पर्व है. आज शस्त्रों की पूजा करने की परंपरा है. आज हमने शस्त्रों की पूजा की. पुराने सालों में भी राजा महाराजा शस्त्रों की पूजा करते थे.

हरियाणा में EVM को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. इस मामले में सीएम साय ने कहा, कांग्रेस का हर बार का रोना है. जब भी चुनाव हारते हैं EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं.