Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / हप्पू और राजेश का होगा तलाक!

हप्पू और राजेश का होगा तलाक!

एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) ने एक बहुत ही हैरान करने वाला सपना देखा है। उन्होंने सपने में देखा कि हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बहू राजेश (कामना पाठक) ने तलाक की अर्जी दी है।

हालांकि, जब वह उठती है, तो देखती हैं कि हप्पू और राजेश एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से हैं। इस सपने को देखने के बाद वह डर जाती हैं और उसे सच होने से रोकने के लिये कटोरी अम्मा हर दिन मंदिर में दिया जलाती है और प्रार्थना करती है। एक राहत की सांस लेने के बाद, वह अपने घर लौटती है और देखती है कि वे दोनों किसी गलतफहमी को लेकर बहस कर रहे होते हैं।

इस स्थिति का फायदा उठाते हुए, बच्चे आग में घी डालने का निर्णय करते हैं और पूरी स्थिति को और ज्यादा बिगाड़ देते है जिससे कटोरी अम्मा घबरा जाती है। इस हालात में, क्या इस हप्पू और राजेश का तलाक हो जाएगा? इसकी वजह क्या है और कटोरी अम्मा इसे कैसे होने से रोकेंगी? इस प्लॉट पर टिप्पणी करते हुए हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘इस हफ्ते का एपिसोड उतना ज्यादा हंसाने वाला नहीं होगा जितना अब तक हुआ है, लेकिन कुछ पल ऐसे होंगे जहां आपको हंसी आएगी।

अगर हप्पू और राजेश का तलाक हो जाता है, तो बहुत कुछ दांव पर लग जाएगा और हर तरह से कटोरी अम्मा का चिंतित होना बिलकुल सही है। एक मां किसी भी हद तक जाकर और अपने बच्चों की जिंदगी में हस्तक्षेप किए बिना अपनी पूरी शक्ति लगाकर हर स्थिति को सुलझाने की कोशिश करती है। और यह एपिसोड एक मां की चिंता के पहलू को दर्शायेगा। यह निश्चित रूप से दिलचस्प और देखने लायक होगा।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)