– लूटी हुई मोटरसाईकिल को खरीदने वाले आरोपी को भी किया गिरफ्तार
आम सभा, भोपाल : 29 जनवरी 22 को फरियादी संदीप सेन निवासी भानपुर भोपाल ने सुल्तानिया अस्पताल से मो.सा. से घर जाते समय राहगीर बन कर लिफ्ट माँगकर घोड़ा नक्कास के पास दो अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट कर, फरियादी को छुरी अड़ाकर फरियादी से बेग, रुपये, मोबाईल व फरियादी की मोटरसाईकिल लूट ली गई थी। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना हनुमानगंज भोपाल मे अपराध क्रमांक 109/22 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा प्रकरण मे पूर्व मे एक आरोपी विजय सेन को गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाईल बरामद किया गया था। प्रकरण मे अन्य फरार आरोपी सोनू प्रजापति की गिरफ्तारी एवं लूटी हुई मोटरसाईकिल, बेग, पैसे व अपराध मे उपयोग की गई छुरी की बरामदगी शेष थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी सोनू प्रजापति को सतलापुर मण्डीदीप से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सोनू द्वारा अपने दोस्त विजय के साथ घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी सोनू के कब्जे से फरियादी का लूटा हुआ बेग व अपराध मे उपयोग किया गया छुरा जप्त किया गया। आरोपी सोनू घटना के द्वारा दोस्त विशाल राठौर वर्तमान निवासी सतलापुर मण्डीदीप के साथ मिलकर लूटी हुई मोटरसाईकिल को नंबर प्लेट बदलकर आरोपी निलेश रजक निवासी ग्राम हड़काल खेती(बीना) को बेच दिया था । लूटी हुई मोटरसाईकिल को आरोपी निलेश रजक के कब्जे से बरामद कर आरोपी निलेश रजक को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक रिकार्ड – आरोपी सोनू कुमार प्रजापति थाना परवलिया सड़क का निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध पूर्व मे थाना अशोका गार्डन व थाना खजुरी सड़क मे चोरी, थाना शाहपुरा व थाना बागसेवनिया मे लूट व थाना परवलिया सड़क मे आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी सोनू प्रजापति जिला बदर अवधि मे चल रहा है उसके बाद भी आरोपी सोनू द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए गंभीर अपराध कारित किया गया है। आरोपी के सोनू के विरुद्ध जिला बदर के उल्लंघन की कार्यवाही की जा रही है।
भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, उ.नि. विजय भामरे, उ.नि. अयाज़ चाँदा, सउनि अजीत सिंह बघेल, प्र.आर.36 सुनील तिवारी, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, आर.3336 पुष्पेंद्र सिंह जादौन तथा आर.3613 अजय तिवारी व सायबर सेल के सउनि चिन्ना राव व आर. आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।