Wednesday , November 19 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / एम पी स्टेट चैंपियनशिप में ग्वालियर के कराते क़ाज़ों ने 7 पदक जीते

एम पी स्टेट चैंपियनशिप में ग्वालियर के कराते क़ाज़ों ने 7 पदक जीते

* अंशुमन ने स्वर्ण जीतकर, नेशनल का टिकट किया पक्का

(मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार)
आम सभा, ग्वालियर।

एम.पी.स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा उज्जैन में 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित की गई, सबजूनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप में, कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की ओर से 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 4 कांस्य पदकों सहित कुल 7 पदकों पर कब्जा जमाया है।
कराते-डो एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक शिहाँन सन्तोष पाण्डेय ने जानकारी
देते हुए बताया कि, अंशुमन त्रिपाठी ने बालकों के 12 वर्ष आयु वर्ग की व्यक्तिगत काता स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण एवं 45 किग्रा. से कम भार वर्ग की कुमिते स्पर्धा में रजत पदक जीतकर आगामी माह नवंबर में वर्ल्ड कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली सबजूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।
वहीं युग श्रीवास्तव ने -55 किग्रा. में, शिवम प्रजापति ने -45 किग्रा. भर वर्ग में एवं हर्ष धाकड़ ने काता में कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा 11 वर्ष की बालिका वर्ग के -45 किग्रा. में रजत पदक एवं
सना खान ने +45 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया।
टीम की इस सफलता पर कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों सतीश राजे, धर्मेन्द्र नागले, शिशुपाल यादव, शिवम कुशवाह आदि के अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवं भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की प्रेरित किया ।