ग्वालियर (हरिओम त्यागी)।
इन दिनों ग्वालियर शहर में बड़े जोर-शोर से स्वच्छता अभियान चल रहा है मगर इस अभियान से ग्वालियर का 113 वर्ष पुराना ग्वालियर व्यापार मेला पूरी तरह अछूता बना हुआ। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित वीआईपी पार्किंग में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। इस हकीकत को बयां करता यह फोटो ।