स्मार्ट साईनेज और स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट को श्रेष्ठ एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए ‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड’ से किया गया सम्मानित
आम सभा/हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काँरपोरेशन के 2 प्रोजेक्ट को श्रेष्ठ एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए ‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड सोमवार को नई दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में दिया गया। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काँरपोरेशन के इन 2 कार्यों में स्मार्ट साईनेज और स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट है। इसी के लिए जीएससीडीसीएल को ‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। इन दोनो इनोवेटिव कार्यों को स्कॉच ग्रुप द्वारा काफी सराहा गया। पुरस्कार के लिए गहन मूल्यांकन के हर कदम को मापकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काँपोरेशन ने अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता साबित की है।
आपको बता दें कि ‘स्कॉच आर्डर ऑफ मेरिट’ देशभर में इनोवेटिव कार्यों के लिए निकाय एवं विभागों के कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें पुरस्कृत करती है। इन अवार्ड के लिये तीन मापदंड जिसमे प्रारंभिक प्रयास, जूरी मूल्यांकन और लोकप्रिय वोट पर मूल्यांकित और योग्यता प्रदान करने के आधार पर चुना जाता है।
इस सम्मान से नवाजे जाने की खबर के बाद जीएससीडीसीएल के मुख्य कार्य़पालन अधिकारी श्री महिप तेजस्वी नें शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से हमें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह हमारे लिये सम्मान की बात है, कि हमारे कार्यो को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है, और इस उपलब्धि को हासिल करना शहरवासियो के बगैर सहयोग के संभव नही था, यह उपलब्धि पूरे शहर की है, तथा इसे आगे भी हम बनाये रखेगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये वन सिटी वन ऐप को भी स्काँच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया था।