आम सभा, ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, को दिनांक 15.01.2022 को प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र के अनुसार उसके पास बीएसएनएल के कर्मचारी ने कॉलकर बताया कि आपकी सिम आज बंद हो जायेगी, एक्टिव करने के लिये उन्होने मेरा एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी लेकर आवेदक के खाते से 74991/- रूपये निकाल लिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु क्राईमब्रांच की सायबर टीम को कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की लोकेशनझारखंड में पाये जाने पर क्राईमब्रांच की टीम ने झारखंड से संबंधित सरगना सहित 02अपराधियों को धरदबोचा और उनके पास से 04 बैंक चैकबुक, 04पासबुक, 05 एटीएम कार्ड, 03सिम, 02 मोबाइल एंव10 हजार रूपये नगद जप्तकिये गये।
अपराधियों से पूछताछ करने उनके द्वारा बताया गया कि, वह बीएसएनएल व बैंक का कर्मचारी बनकर पूरे देश में लोगों को कॉल करके ऑनलाइन सायबर ठगी का कार्य कर रहे है। थाना क्राईमब्रांच की टीम द्वारा अपराधियों के बैंक खातों की जॉच की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर गुप्ता, नरेश गिल, उनि धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, प्र.आरक्षक भगवती सोलंकी, सतेन्द्र कुशवाह, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, सुमित भदौरिया, गौरव पवार, सोनू परिहार, सौरव चौहान, जेनेन्द्र गुर्जर, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर व म.आर सुनीताकुशवाह को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।