
दैनिक आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर :
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला चैम्पियन के सम्मान के लिए “स्वच्छता शक्ति-2019” का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिला सरपंच, स्व-सहायता समूह, स्वच्छताग्राही, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षिका को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को 10 फरवरी को उपस्थित होना है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने बताया कि प्रत्येक जनपद पंचायत से 18 – 18 श्रेष्ठ प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जनपद सीईओ को दिए गए थे।
Dainik Aam Sabha