आम सभा, गुना। पुलिस अधीक्षक गुना राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में नाबालिग बच्चों एवं महिलाओं पर घटित अपराधों में तत्परता से कार्यवाही करने के लिये जिले की पुलिस को निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में एसडीओपी चाचौडा मुनीष राजौरिया के मागदर्शन में मधूसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी पुलिस टीम ने अपह्ता नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी तारतम्य में थाना मधुसूदनगढ़ में 11 फरवरी को फरियादी पिता ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना मधुसूदनगढ़ में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस टीम को अपहृता किशोरी की पतारसी के लिए लगाया गया। पुलिस टीम को अपह्ता नाबालिग बालिका की पतारसी के दौरान मुखबिर से अपह्ता के पीथमपुर जिला धार मे होने की सूचना मिली सूचना पर पुलिस टीम को पीथमपुर धार के लिये रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर अपह्ता को पीथमपुर जिला धार से दस्तयाब किया गया तथा अपह्ता किशोरी का अपहरण करने वाले विधि विवादित किशोर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पीडि़त किशोरी के बयानों के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा का इजाफा किया कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया। विधि विवादित किशोर को माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।