आम सभा, गुना। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की जब्ती और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुना पुलिस ने 5 किलो गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुना जिले की कोतवाली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रताप छात्रावास स्थित खंडहरों के पास एक व्यक्ति अवैध तरीके से गाँजे की पुड़िया बनाकर, आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को बेचने के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर दीपाशंकर पिता गजराज सिंह निवासी ग्राम बेरखेड़ी थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर को पकड़ा।
आरोपी की मौके पर विधिवत् तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।