
आम सभा, गुना। गुना पुलिस के जांबाज पिछले डेढ़ माह से अपने घर परिवार को छोड़कर एवं स्वयं की जिंदगी दांव पर लगाकर दूसरों को कारोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये जिले में सजग एवं तत्पर रहकर जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। जनता के सहयोग एवं कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की बदौलत गुना जिला अभी तक कारोना से पूर्णतः सुरक्षित है। आगे भी कोराना के संक्रमण को रोक जा सके, इसके लिये गुना पुलिस पूर्णतः तत्पर है। गुना पुलिस के द्वारा की जा रही इस सेवा के लिये जिलेवासियों द्वारा दिन-प्रतिदन तरह-तरह से पुलिस का सम्मान भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के बजरंगढ़ थाना प्रभारी एसआई राकेश शर्मा के नेतृत्व में कार्य कर रहे उनके थाना स्टाफ एवं कोरोना फायटर्स के रूप में कार्य कर रहे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का गत दिवस कस्बा बजरंगढ़ के सभी लोगों द्वारा गली-गली में पुष्पवर्षा कर एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
Dainik Aam Sabha