
गुना : गुना से 18 किलोमीटर दूर रुठियाई रेलवे स्टेशन के ऑफिस में रात में आगजनी की घटना सामने आई है बताया जा रहा है की रेलवे ऑफिस में अचानक आग लग गई तब तीन चार कर्मचार उस कार्यालय में काम कर रहे थे आग ने अपना बिकराल रूप दिखाया तो मौजूद कर्मचारी आफिस छोड़कर बाहर आ गए हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। राघौगढ़ से फायरबिग्रेड आने में कुछ देरी हुई है पुलिस मौके पर पहुंच गई थी आग पर काबू पाया गया।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					