अहमदाबाद :
देश में नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का भारी-भरकम चालान कट रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी लोग चालान की राशि कई गुना बढ़ जाने से परेशान हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर गुजरात में एक ऑटो रिक्शा चालक का भी चालान हुआ, जिससे वह इतना परेशान हो गया कि उसने खुदकुशी तक की कोशिश कर डाली।
यह मामला गुजरात में अहमदाबाद का बताया जा रहा है, जहां ऑटो-रिक्शा चालक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर 18,000 रुपये का चालान लगाया गया। चालान का भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में उसका ऑटो-रिक्शा जब्त कर लिया गया, जिसके बाद चालक ने खुदकुशी की कोशिश की। उसने फिनाइल पीकर खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की कोशिश से उसकी जान बच गई।
ऑटो-रिक्शा ड्राइवर का कहना है कि वह बहुत गरीब है और इसलिए चालान की इतनी भारी रकम चुका पाने की स्थिति में नहीं है। चालान का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उसका ऑटो-रिक्शा ले लिया गया, जिसके कारण वह काम पर नहीं जा पा रहा था। उसका यह भी कहना है कि उसने बी.कॉम की पढ़ाई की है, पर उसे जॉब नहीं मिली, जिसके कारण उसने मजबूरन ऑटो-रिक्शा चलाना शुरू किया। लेकिन इसे भी अब जब्त कर लिया गया, जिसके कारण वह काम पर नहीं जा पा रहा है और आर्थिक संकट से गुजर रहा है।