जीवन में सफलता के लिये जरुरी है समय प्रबंधन
आम सभा, भोपाल। रबिद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में एडवोकेट भावना त्रिपाठी जी के व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्रीमती भावना त्रिपाठी ने ‘‘मैनेजिंग लाइफ स्किल्स टू बी सक्सेसफुल इन लाइफ’’ पर विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया। जिसमें बी.कॉम के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणिज्य विभाग की डीन डॉ. दीप्ती माहेष्वरी के द्वारा एडवोकेट भावना त्रिपाठी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत व अभिवादन किया गया।
श्रीमती त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और स्टीफन कोवी के 90/10 सिद्धांत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उचित समय प्रबंधन से कार्य की दक्षता बढ़ती है। तनाव कम होता है और जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थियों को अपनी प्राथमिकताएं तय करना चाहिये। विद्यार्थियों को उद्यमी बनना चाहिये।
साथ ही विद्यार्थियों ने सीखा व जाना कि किसी भी विषम परिस्थितियों में हमें रुकना नहीं है व हमें संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना है। प्रसिद्ध किताब ‘‘द सेवन हैबिट्स ऑफ हाईली इफेक्टिव प्यूपिल’’ के लेखक स्टीफन कोवी के अनुसार जीवन के 10 प्रतिषत पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है परन्तु 90 प्रतिषत जीवन को हमारे अनुसार हम बना सकते हैं। हमें जीवन में सही तरीके से प्रतिक्रियाएं देना चाहिये।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की फैकल्टी डॉ. बासंती मैथ्यू, डॉ. मोनिका मालवीय, रविशंकर शर्मा, पवन कुशवाहा और श्रीमति प्रीति तिवारी उपस्थित थे।