आम सभा, भोपाल : आज 06 दिसम्बर को बोर्ड आफिस चौराहा स्थित डा. बाबा साहेब आम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिति में बुध्द वंदना कर अभिवादन किया गया। बाबासहाब जी को श्रदाजंली अर्पित करते हुये डा मोहनलाल पाटील ने संम्बोधित करते हुये कहा कि ” बाबासहाब आम्बेडकर जी के सपनो का प्रबुद्ध भारत बनाना ही उन्हे सही श्रदाजंली होंगी। बाबासहाब ने संविधान में नागरिकों को जो मूलभूत अधिकार दिये है उसे हासील करना होंगा। मूलभूत अधिकारों की जानकारी लेने के लिए देश के सभी नागरिकों ने अपने यहा भारतीय संविधान की प्रतिलिपि अपने यहा रखना चाहिए।
बोर्ड आफिस चौराहा स्थित डा. बाबा साहेब आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पहुचकर श्रध्दाजंली देनेवालों में भन्ते नागचंद्र के साथ पार्टी के नेताओं में सर्वश्री कैलाश वल्ले, प्रकाश रणवीर, रामदास घोसले, प्रकाश सोनवने, कुवरलाल रामटेके, पवनबाबु सोनवने, धनराज शेन्डे, संदिप मानकर, अमजद अली, दलित बन्सोड, दिलिप निकोसे, प्रदिप रामटेके, सिध्दार्थ पाटील, राहुल लोनारे,दिपक राही, उमेश नारनवरे, गंगाधर गजभिये, महादेव डोंगरे, मनोहर तागडे, दिलिप शेन्डे, रामदास ढोके , अरुण पुसे, बोरकर भास्कर प्रधान, गोकुल लोखंडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।