Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 30 घायल

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 30 घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 8 लोगों की मौत जबकि 30 लोग घायल हो गए. घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है. यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो पॉइंट से 29 किलोमीटर आगे हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रही यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी और यह भीषण हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुई बस प्राइवेट ट्रेवल्स की है. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ग्रेटर नोएडा बस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को हताहतों की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए हैं. डीएम और एसएसपी हादसे की जगह पर पहुंचे गए हैं.

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस सड़क हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना की है.

सड़क दुर्घटना के मृतकों और घायलों का विवरण-

मृतक के नाम

1. बस चालक महेश कुमार पुत्र भगवान सिंह, निवासी- चंदीलपुरा थाना धोलपुर राजस्थान, उम्र करीब 48 वर्ष

2. विनीता पत्नी करण, निवासी- बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, उम्र- लगभग 32 वर्ष

3. अरूण पुत्र दयाप्रसाद, निवासी- बखली थाना कुंदोर जिला जालौन, उम्र- लगभग 42 वर्ष

4. असद पुत्र जहांगीर, निवासी- गांव औरैया जिला औरैया, उम्र लगभग 12 वर्ष

5  सुमन पत्नी संतोष, निवासी- हथैडी थाना कोतवाली जालौन, उम्र 35 वर्ष

6  हेल्पर बंदू पुत्र नेकश्रीराम, निवासी- गढ़ी करीलपुर थाना राया खेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान, उम्र- 25 साल लगभग

7. विश्वनाथ तिवारी पुत्र रामगोपाल, निवासी- एको थाना कोठोन जिला जालौन, उम्र 75 वर्ष

घायलों के नाम

1. कल्लू पुत्र लालू, निवासी- गांव बजीपुरा थाना कुठैत जालौन, उम्र लगभग 28 वर्ष

2. लाल सिंह पुत्र हरनारायण, निवासी- थाना सिरसा कला जालौन, उम्र लगभग 42 वर्ष

3. अंकित पुत्र सुधीर कुमार, निवासी- थाना फफूंद औरैया, उम्र लगभग 22 वर्ष

4. वीरू पुत्र श्रीपाल, निवासी- गांव सीरपुर थाना फफूद औरैया, उम्र लगभग 30 वर्ष

5. दीनू पुत्र जगेश्वर, निवासी- गांव कूद थाना सिरसा जालौन, उम्र लगभग 23 वर्ष

6. जयपाल पुत्र मोहन सिंह, निवासी- थाना कठौत जालौन, उम्र लगभग 22 वर्ष

7. आनंद पुत्र ब्रजमोहन, निवासी- गांव बावली थाना कठौत जालौन, उम्र लगभग 32 वर्ष

8. करण पुत्र ब्रज मोहन, निवासी- गांव बावली थाना कठौत जालौन, उम्र लगभग 30 वर्ष

9. शिवांग पुत्र करण, निवासी- गांव बावली थाना कठौत जालौन, उम्र लगभग 8 वर्ष

10 नवीन पुत्र हरप्रसाद, निवासी- मधुपुर थाना औरैया जिला औरैया, उम्र लगभग 24 वर्ष

11. अजय कुमार पुत्र रामचरण, निवासी- गांव मंडोरा थाना कठौत जालौन, उम्र लगभग 19 वर्ष

12. सुधीर निवासी गांव मदारी पुर जलौन, उम्र लगभग 40 वर्ष

13. निहाल पुत्र सुधीर सिंह, निवासी- गांव मदारी पुर जलौन, उम्र लगभग 14 वर्ष

14. सुषमा पत्नी सुधीर निवासी गांव मदारी पुर जलौन उम्र लगभग 35 वर्ष

15. श्री प्रकाश पुत्र महीपाल निवासी गांव नरौतमपुर जिला औरैया थाना औरैया उम्र लगभग 45 वर्ष

16 भगवान सिंह पुत्र गुरदयाल निवासी कुठेत जालौन उम्र लगभग 32 वर्ष

17. विजय नारायण पुत्र राम बाबू निवासी ग्राम घंघौरा उम्र लगभग 22 वर्ष

18. जहागीर पुत्र अब्दुल हकीम गांव औरैया जिला औरैया उम्र लगभग 38 वर्ष

19. दलीप कुमार पुत्र रामकुमार निवासी देवी गंज थाना कुरारा हमीरपुर उम्र लगभग 33 वर्ष

20 अखिलेश पुत्र लाल सिंह निवासी जखा सिरसा कला जालौन उम्र लगभग 22 वर्ष

21. अरल कुमार पुत्र छेदालाल निवासी मदनीपुर थाना गोहान जालौन

22. सत्यम द्विवेदी पुत्र सुरेन्द्र कुमार कस्बा जालौन उम्र लगभग 25 वर्ष

23. रणजीत पुत्र मंगाराम निवासी कुरेसेना थाना गोहड जालौन उम्र लगभग 35 वर्ष

24 जय कुमार पुत्र रामप्रसाद गांव इलाहाबास थाना फेस-2 नोएडा उम्र लगभग 52 वर्ष

25 प्रकाश चंद तिवारी पुत्र मनमोहन गांव एको कुठोत जालौन उम्र लगभग 28 वर्ष

26 सौरव पुत्र भगवान सिंह, निवासी- कुठोत जालौन, उम्र लगभग 13 वर्ष

27 हनुमंत

28. मंगल सिंह

29. आराधना पुत्री प्रवीन उम्र 09 वर्ष

30. गुडिया उर्फ सीमा पत्नी अरूण गांव कुठोत, जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)