नई दिल्ली
इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने एक नई शुरुआत की है. नवरात्रि के मौके पर रेलवे नौ दिनों तक यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगा. इस से व्रत के दौरान यात्रियों को खाने की दिक्कत नहीं होगी. रेलवे व्रत करने वाले यात्रियों के लिए सात्विक मेन्यू का इंतजाम करेगा. रेलवे 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक इच्छुक यात्रियों को व्रत वाला खाना मुहैया करा रहा है. इस मेन्यू से आप अपनी पसंद के हिसाब से चीजें ऑर्डर कर सकते हैं.
कैसे आर्डर कर सकते हैं व्रत वाला खाना: व्रत रख रहे लोग ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान ई-केटरिंग और फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप के जरिए भी खाना प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. व्रत वाला खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों पर चयनित रेस्टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा.
रेलवे के बयान के मुताबिक इस सर्विस को लेने के लिए यात्रियों को वैध पीएनआर नंबर (PNR Number) से अपनी यात्रा के तय समय से कम से कम दो घंटे पहले खाना बुक कराना होगा. यात्री अपनी सुविधानुसार पहले या ऑर्डर मिलने के बाद पेमेंट कर सकते हैं.