
आम सभा, भोपाल : ग्यारस एकादशी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में गुरुनानक टेकरी ईदगाह हिल्स स्थित हनुमान मंदिर में राम जी की महाआरती का आयोजन किया गया । महाआरती में राकेश कुकरेजा ने उपस्थित सभी हिन्दुओ से मंदिर के निर्माण में तन मन धन से सहयोग की अपील की, इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कहा हमारे सैकड़ो पूर्वजो की कुर्बानी राम मंदिर के लिये हुई है यह हमारे जीवन का सौभाग्य है हम अयोध्या में राम मंदिर देखने जा रहे है, महाआरती में अभिषेक मसानी, कैलाश हिरवे, सुनील सराठे, सुनील नीलकंठ, अजय प्रजापति, विष्णु राजपूत , यतीन मकवाना, नरेंद्र ठाकुर, राजकुमारी डोंगरे सहित सैंकड़ो की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे.
Dainik Aam Sabha