Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / एनएचडीसी के 20वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

एनएचडीसी के 20वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

आम सभा, भोपाल : एनएचडीसी द्वारा 20वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । एनएचडीसी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, दी मिंटो हॉलभोपाल में किया गया जहां संगीतमयी सांस्कृतिक संध्या व हास्य कलाकार की गुदगुदाने वाली प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया I सांस्कृतिक समारोह मे सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार गौरव शर्मा व मध्यप्रदेश की स्वर कोकिला सौम्या शर्मा के मनभावक गायकी तथा संगीत एवं नृत्य की मनोरम प्रस्तुति ने समस्त उपस्थित अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह बघेल, माननीय मंत्रीनर्मदा घाटी विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासनएनएचडीसी के अध्यक्ष बलराज जोशी, मुख्य कार्यपालक निदेशक ए जी अंसारीएनएचडीसी निदेशक मंडल के सदस्यों व शासन से अन्य वरिष्ठ अथितियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह बघेल, माननीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनएचडीसी ने प्रदेश ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है I उन्होने प्रदेश के खंडवा जिले को खुशहाल बनाने व निगमीय सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए एनएचडीसी की भूमिका की सराहना की I माननीय मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, ने बताया कि एनएचडीसी विद्युत आवश्यकता की पूर्ति के साथ साथ, प्रदेश में सिंचाई, मत्स्य पालन, खाद्यान्न उत्पादन, एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा ऊर्जा संरक्षण जागरूकता जैसी गतिविधियों से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं I उन्होंने निगम की भावी परियोजनाओं हेतु मध्यप्रदेश शासन से सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया । एनएचडीसी के 20वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने निगम को सफलताओं की ओर सतत अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएं दी ।

एनएचडीसी के अध्यक्ष बलराज जोशी ने एनएचडीसी को सौपे गए कार्यों को निर्धारित समय से पहले करने के लिए सराहना की और सरकार द्वारा भविष्य मे दिये गए कार्यों के माध्यम से प्रदेश की सेवा को प्राथमिकता से किये जाने का संकल्प दोहराया I एनएचडीसी ने ओंकारेश्वर परियोजना के जलाशय मे प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाए जाने के लिए कदम बढ़ाया हैं । स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की निगम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार है ।

इस अवसर पर ए जी अंसारीप्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक एनएचडीसी ने निगम की विभिन्न उपलब्धियों और निगम द्वारा किए कार्य व भविष्य की चुनौतियों से सभी को अवगत कराया एवं एनएचडीसी के पिछले 19 वर्षों की गौरवपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी और निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाइयां दी। सांस्कृतिक संध्या में मध्यप्रदेश शासन के कई गणमान्य अतिथियों सहित एनएचडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने परिवार सहित इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

एनएचडीसी लिमिटेडएनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम हैजो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी । यह मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक निगम है । इसकी दो परियोजनाएं  इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) से उत्पादित विद्युत शत प्रतिशत मध्यप्रदेश को दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)