Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस पब्लिक स्कूल में कॉलोनी चेम्प के ग्रांड फ़िनाले का भव्य आयोजन

आईईएस पब्लिक स्कूल में कॉलोनी चेम्प के ग्रांड फ़िनाले का भव्य आयोजन

भोपाल। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा भोपाल शहर के 3 से 13 साल छात्रो के लिए कॉलोनी चेम्प का आयोजन भोपाल की कोलोनीस के लिए किया गया जिसमे एक हजार से अधिक बच्चो ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया एवं इसमे विनर रहे विजेताओ का मेगा ग्रांड फ़िनले का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया।

आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा भोपाल की कोलार, वैशाली नगर, एमएएनआईटी चौराहा, हर्षवर्धन नगर, कोह-ए-फिजा , इदगाह आदि के छात्रो ने ड्राविंग, फ़ैन्सि ड्रेस, सिंगिंग, डांसिंग ऐसे राइटिंग में भाग लिया एवं विनर को ऑन स्पॉट प्राइज़ दिया गया एवं विनर का ग्रांड फ़िनले स्कूल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता ने स्कूल में एक सुखद वातावरण लाया और विजेताओं को उत्साहजनक प्रशंसा मिली।

जिसमें हर ग्रुप के प्रथम तीन विनर को टैबलेट, स्मार्ट फोन, एवं वॉच प्रदान की गई साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा मल्टीटेलेंटेड छात्रो को पुरस्कार के साथ विशेष स्कॉलर्शिप भी दी गई।

श्रीमति मनीषा कवाथेकर, डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी विजेता प्रतिभागियो एवं उनके पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया साथ ही बताया के बच्चा चैंपियंस उनके अंदर की इच्छा, सपना और उनके विज़न से बनता है एवं आईईएस पब्लिक स्कूल आकडेमिक्स, खेल, रचनात्मक और प्रदर्शन कला में प्रतिभाशाली छात्रों का समर्थन करने के लिए जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)