
पिछले कुछ सालों से, ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड एवं टेलीविजन जगत में बेहतरीन भूूमिकायें निभाकर अपनी खास जगह बनाई है। उन्होंने अभी तक जितने किरदार अदा किये हैं, वे सभी यादगार हैं और इन्हीं की बदौलत वे अपने फैंस एवं दर्शकों के दिलों में जगह बनने में कामयाब हुई हैं। ग्रेसी सिंह अपने किरदार में ढलने के लिए न सिर्फ उसे सहीं ढंग से निभाने में यकीन करती हूं बल्कि वे अपने ऑन-स्क्रीन लुक को भी उतना ही महत्व देती हैं। वह &TV के संतोषी मां सुनायें व्रत कथायें में दर्शकों सबसे पसंदीदा संतोषी मां हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि शो में अपने ज्वैलरी लुक को खुद तैयार करती हैं?
जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी ज्वैलरी कैसे मंगाती हैं, तो उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि मैं डांसर हूं तो अलग-अलग शहरों में अक्सर यात्रा करती रहती हूं। एक बार दक्षिण भारत की मेरी यात्रा के दौरान, मुझे वहां सुंदर-सुंदर डिजाइनों वाली बहुत ही अद्भुत ज्वैलरी देखने को मिली। मैंने उन्हें फौरन खरीद लिया और अपने कलेक्शन में शामिल कर लिया। मुझे पूरा भरोसा था कि यह मेरे संतोषी मां के कॉस्ट्यूम से बखूबी मेल खायेंगे और कैरेक्टर को और भी वास्तविक बनायेंगे। मेरा मानना है कि सभी को अपने किरदार में निवेश करना चाहिए तभी वे उस किरदार से न्याय कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि लोग मेरे द्वारा निभाये गये इस किरदार को पसंद कर रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं सिर्फ एक किरदार नहीं अदा कर रही हूं बल्कि उसे जी रही हूं। साथ ही संकट के इस समय, मैं अपने सभी फैंस से घर पर सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं क्योंकि हम अंदर को कोरोना बाहर।‘‘
Dainik Aam Sabha