आम सभा, भोपाल : जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने करोद में हाउसिंग बोर्ड मुल्ला कालोनी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला भवन के विस्तारीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त विजय दत्ता अपर आयुक्त कमल सोलंकी, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पार्षदगण श्रीमती मुबारिका दाउदी, अमित शर्मा, योगेन्द्र सिंह चौहान “गुडडू”, पूर्व पार्षद – साजिद अंसारी के अलावा कमरूददीन दाउदी सहित अन्य पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
भूमिपूजन के अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि उक्त शाला के विस्तारीकरण के कार्यों को शीघ्रता से कराया जाए। श्री शर्मा ने उक्त शासकीय माध्यमिक शाला की कक्षाएं दो पालियों में लगाने की मांग के दृष्टिगत् जिला शिक्षा अधिकारी को नोटशीट भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।