Friday , January 30 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / 7 करोड़ मूल्य की शासकीय राजस्व भूमि अतिक्रमण हटा कर की गई मुक्त

7 करोड़ मूल्य की शासकीय राजस्व भूमि अतिक्रमण हटा कर की गई मुक्त

अनूपपुर

जिले के नगर पालिका बिजुरी के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बिजुरी के पास ग्राम लोहसरा स्थित खसरा नंबर – 1030/1 रकबा – 0.800 हे. शासकीय राजस्व भूमि जिसका अनुमानित मूल्य नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत  राशि 7 करोड़  अतिक्रामको के अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही की गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र दास पनिका, राजस्व निरीक्षक बिजुरी, हल्का पटवारी लोहसरा, हल्का पटवारी बिजुरी, नगर पालिका बिजुरी एवं पुलिस प्रशासन के  साथ संयुक्त दल द्वारा गई।